प्रोफेसर पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च, दलित उत्पीड़न का आरोप

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रो. फिरोज खान की नियुक्ति विवाद थमने के बाद बुधवार को नए विवाद ने तूल पकड़ लिया। दो दिन पहले संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलाल साल्वी पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को बीएचयू के प्रोफेसर और छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला। सिंह द्वार पर पोस्टर बैनर के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।


हिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो. महेश अहिरवार भी इस मार्च में शामिल थे। उन्होंने बताया- कैम्पस के अंदर प्रोफेसर पर अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया। कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर हमले होते रहते हैं। डॉ. फिरोज के समर्थन की बात कहकर साल्वी पर हमला किया गया। हम लंका थाने जाकर ज्ञापन देंगे। एसएसपी से कार्रवाई की मांग करेंगे। बीएचयू में जांच के नाम पर महीनों लगता है। 1 महीने से धरना दे रहे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीएचयू मानो किसी दबाव में काम कर रहा है। 3 दिन बीत गए प्रोफेसर के हमलावरों को चिन्हित तक नहीं किया गया। 


सीसीटीवी की भी मदद ली जाएगी


प्रोफेसर साल्वी पर हुए हमले को लेकर पुलिस की टीम सीओ भेलूपुर और लंका इंस्पेक्टर के साथ बीएचयू पहुंचे। सीओ सुधीर जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। विवेचना की जा रही है। सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। 


बीएचयू ने बनाई है जांच समिति
बीएचयू के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि प्रोफेसर साल्वी को कतिपय लोगों द्वारा अपशब्द कहने और हमला करने का प्रयास करने का मामला संज्ञान में आया था। इस संबंध में शिक्षकों और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. राकेश भटनागर से मिला। कुलपति ने आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन समुचित कार्रवाई करेगा। मामले में जांच समिति बनाकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Comments
Popular posts
देश के विभिन्न हिस्सों में मालवाहक विमानों के जरिए की जा रही है चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति
जल्द ही आ जाएगा का कोरोना का टिका भारतीय वेज्ञानिक बहोत नज़दीक |
श्रम योगी मानधन योजना की राज्य-स्तरीय कार्यशाला
यहां के रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘भारत बचाओ’ रैली की। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। रैली में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दे निशाने पर रहे। रैली में राहुल गांधी काफी तल्ख नजर आए। उन्होंने कहा कि ये देश पीछे नहीं हटता। मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगूं। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। और न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा। माफी नरेंद्र मोदी को देश से मांगनी है। उनके असिस्टेंट अमित शाह को माफी मांगनी है। कांग्रेस मानती है कि ब्रिटिश दौर में विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। शुक्रवार को लोकसभा में राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने इस पर राहुल से माफी मांगने को कहा। राहुल ने बयान दिया कि वे माफी नहीं मांगेगे। यह भी कहा कि मोदीजी ने कहा कि मेक इन इंडिया होगा। हमें लगा कि मेक इन इंडिया दिखाई देगा। आज जब हम अखबार खोलते हैं तो हमें रेप इन इंडिया दिखाई देता है। राहुल ने झारखंड के गोड्डा में गुरुवार को ‘रेप इन इंडिया’ वाला बयान दिया था। ‘आज पूरा देश प्याज पकड़े हुए है’ राहुल ने कहा, ‘‘पहले देश की शक्ति और आत्मा इसकी अर्थव्यवस्था थी। है नहीं थी। पूरी दुनिया हमारी तरफ देखकर कहती थी कि हिंदुस्तान में क्या हो रहा है। एक तरफ चीन और दूसरी तरफ इंडिया। यूरोपीय देश भारत और चीन को मिलाकर चिंडिया बोलते थे। आज देखिए, देश प्याज पकड़े हुए हैं। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने खुद अकेले खत्म कर दी।’’ ‘‘मोदी 8 बजे रात को टीवी पर आए। अर्थव्यवस्था को ऐसी चोट मारी, कि आज तक ठीक नहीं हुई। कहा कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। माताओं-बहनों, युवाओं की जेब से पैसे निकाले और लाखों-करोड़ों अंबानी-अदाणी के हवाले किए। मनमोहन जी ने कहा था कि जीएसटी को बिना पायलट प्रोजेक्ट के मत लॉन्च करो। मोदीजी ने कहा, मैं करूंगा। आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 9% जीडीपी थी, आज 4.5% पहुंच गई। हमारे तरीके से आज देश की जीडीपी नापी जाए, तो 2.5% जीडीपी है। हिंदुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। ये काम दुश्मनों ने नहीं, प्रधानमंत्री ने किया। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ प्रियंका ने कहा कि हर बस स्टॉप, हर अखबार में दिखता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ असलियत यह है कि भाजपा है तो 100 रु किलो प्याज है। भाजपा है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है। भाजपा है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुमकिन है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने यह भी कहा, ‘‘न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है। आज जिस दौर से हमारा देश गुजर रहा है, हर तरफ अन्याय है। गरीबों पर मुसीबतें लादी जाती हैं और बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जाते हैं। ऐसे कानून बनाए जाते हैं, जिससे लाखों लोग बंदी की तरह रखे जाते हैं। आज की लड़ाई में जो नहीं खड़ा होगा, वो कायर कहलाएगा। भारत की रखवाली करना, स्वतंत्रता, स्वाभिमान और स्वाधीनता का हक रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आप सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता भाइयों-बहनों की है। इस देश को हबचाने के लिए यह भावना लेकर आए हैं। इसके लिए धन्यवाद है।’’ ‘मंत्रियों के पास कोई नीति नहीं’ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के केवल 6 महीने में ही देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी। उनके मंत्री पूरी तरह से तर्कहीन हो चुके हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब ठीक है। हम यानी भारत दुनिया में शीर्ष पर है। सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही कि अच्छे दिन आने वाले हैं।’’ सोनिया के अध्यक्ष बनने के बाद पहली मेगा रैली सोनिया गांधी के पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है, जब कांग्रेस ने किसी बड़ी रैली का आयोजन किया। हालांकि, इसका मकसद कांग्रेस पार्टी में टीम राहुल की ताकत का प्रदर्शन करना भी है। पहले यह रैली 30 नवंबर को होने वाली थी, मगर बाद में संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर इसका समय 14 दिसंबर तय किया गया।