पिछले 20 दिनाें में आप जितने भी लाेगाें से मिले हैं उसे किसी डायरी, नाेट बुक और किसी पेपर पर या फिर कहीं और दर्ज कर लें। यह अपील कलेक्टर तरुण पिथाेड़े ने शहरवासियों से की है। अगर हर व्यक्ति अपने मिलने की जानकारी नाेट करके रखेगा ताे उसकी कांटैक्ट हिस्ट्री ट्रेस करने में आसानी हाेगी। इससे काेराेना के संक्रमण काे फैलने से राेकने में आसानी हाेगी। विशेषकर वे लाेग जाे घर से बाहर जाते हैं। शहर में काेराेना के कम्युनिटी फैलाव काे रोकने में इससे मदद मिलेगी। इधर, नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता ने भी अपने नगर निगम, स्मार्ट सिटी और बीसीएलएल के कर्मचारियाें काे कांटैक्ट हिस्ट्री तैयार करने काे कहा है।
24 घंटे में 85 मामले दर्ज
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने 24 घंटे में 85 मामले दर्ज किए हैं। 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 952 मामले दर्ज हो चुके हैं। उल्लंघन के इन मामलों में प्रमुख रूप से बेवजह रोड पर पैदल व वाहनों से घूमना। किराना दुकान खोलकर, हाथ ठेला पर सब्जी बेचकर, टेंट की दुकान खोलकर और आटा चक्की खोलकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने जैसे प्रकरण शामिल हैं।